Joshua 12

इस्राएल द्वारा पराजित राजा

1ये हैं जो राजा यरदन के पूर्व अराबाह में थे, जिनको इस्राएलियों ने मारकर उनकी भूमि ली, इन राज्यों की सीमा आरनोन घाटी से लेकर हरमोन पर्वत तक तथा पूरे यरदन घाटी तक थी:

2सीहोन अमोरियों का राजा था, जिसका मुख्यालय हेशबोन में था.
उसका शासन आरनोन घाटी से लेकर अम्मोनियों के देश के यब्बोक नदी तक फैला था. इसमें घाटी के बीच से गिलआद का आधा भाग शामिल था.
3उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील
किन्‍नेरेथ झील यानी गलील झील
से अराबाह सागर
अराबाह सागर यानी मृत सागर
तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.
4ओग बाशान का राजा जो रेफाइम में बचे हुए लोगों में से एक था. वह अश्तारोथ तथा एद्रेइ से शासन करता था.
5उसके शासन का क्षेत्र हरमोन पर्वत, सलेकाह, गेशूरियों तथा माकाहथियों की सीमा तक पूरा बाशान तथा गिलआद का आधा क्षेत्र था, जो हेशबोन के राजा सीहोन की सीमा तक फैला था.

6मोशेह, याहवेह के सेवक तथा इस्राएल वंश ने उन्हें हरा दिया तथा याहवेह के सेवक, मोशेह ने ये क्षेत्र रियूबेन, गाद तथा मनश्शेह के आधे गोत्र को निज भाग में दे दिया.

7यरदन के पश्चिम में जो ज़मीन है, वो लबानोन घाटी में, बाल-गाद से लेकर सेईर में हालाक पर्वत तक के देश हैं, जिनके राजाओं को यहोशू एवं इस्राएलियों ने मार दिया था, और यहोशू ने उस भाग को इस्राएली गोत्रों में बाट दिया.
8
In order to format the table contained in this verse correctly, it has been necessary to move the content of some adjacent verses into it.
इस भाग में पर्वतीय क्षेत्र, तराइयां, अराबाह, ढलानें, निर्जन प्रदेश तथा नेगेव और इस क्षेत्र के मूल निवासी हित्ती, अमोरी, कनानी, परिज्ज़ी, हिव्वी तथा यबूसी:

मारे गये राजा ये थे:

 9येरीख़ो का राजा एक
बेथेल का निकटवर्ती अय का राजा एक
 10येरूशलेम का राजा एक
हेब्रोन का राजा एक
 11यरमूथ का राजा एक
लाकीश का राजा एक
 12एगलोन का राजा एक
गेज़ेर का राजा एक
 13दबीर का राजा एक
गेदेर का राजा एक
 14होरमाह का राजा एक
अराद का राजा एक
 15लिबनाह का राजा एक
अदुल्लाम का राजा एक
 16मक्‍केदा का राजा एक
बेथेल का राजा एक
 17तप्पूआह का राजा एक
हेफेर का राजा एक
 18अफेक का राजा एक
शारोन
शारोन या लशारोन
का राजा
एक
 19मादोन का राजा एक
हाज़ोर का राजा एक
 20शिमरोन-मरोन का राजा एक
अकशाफ का राजा एक
 21तानख का राजा एक
मगिद्दो का राजा एक
 22केदेश का राजा एक
कर्मेल के योकनआम का राजा एक
 23नाफ़ात-दोर में दोर का राजा एक
गिलगाल में गोयिम का राजा एक
 24तथा तिरज़ाह के राजा एक




    ये पूरे एकतीस राजा थे.

24
Copyright information for HinHSS